प्रत्येक 15 किलोमीटर पर कॉलेज खोलकर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किया क्रांति का सूत्रपात: राज्यमंत्री

राज्यमंत्री अनूप धानक ने किया विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद््घाटन व शिलान्यास
हिसार, 12 सितंबर।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेशभर में प्रत्येक 15 किलोमीटर पर कॉलेज खोलकर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया है। इसका दूरगामी लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। राज्यमंत्री अनूप धानक ने यह बात आज अग्रोहा के राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कई गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
राज्यमंत्री ने अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एक खंड में राजकीय महाविद्यालय के लिए कक्षाओं में प्रवेश का शुभारंभ करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद अग्रोहा में राजकीय महाविद्यालय, बस स्टैंड और उप-तहसील बनवाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से आसपास के 20 से अधिक गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सरपंच बलबीर भांभू ने कॉलेज का नाम शहीद सतपाल भाकर के नाम पर करने का अनुरोध किया। राजकीय महाविद्यालय, हिसार के प्राचार्य पीएस रोहिला ने अग्रोहा कॉलेज में बच्चों के लिए सीटों व विषयों की संख्या बढ़वाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री ने प्रथम चरण में 2 लाख रुपये महाविद्यालयों के कमरों की मरम्मत के लिए दिए हैं।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि अग्रोहा में महाविद्यालय के लिए पंचायत की ओर से 13.5 एकड़ भूमि दी गई है। आज यहां लगाया गया शिक्षा का यह पौधा भविष्य में विशाल वटवृक्ष बनेगा। उन्होंने शहीद सतपाल की स्मृति में शहीदी स्मारक बनवाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का दाखिला अग्रोहा महाविद्यालय में करवाएं। प्रवेश के लिए 7 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 21 सितंबर तक चलेंगे। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने गांव लांधड़ी में डॉ. अंबेडकर पार्क, ग्राम सचिवालय के कमरे तथा 16 लाख रुपये की लागत से तैयार नंगथला रोड से आत्माराम जानी के घर तक बनी गली का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए विभाग ने 2.86 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया है। पंचायत इसे पारित करके जल्द उनके पास भिजवाए ताकि इसे सरकार को भिजवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण कामों की गति प्रभावित जरूर हुई है लेकिन फिर भी आमजन की सुविधाओं से जुड़े कामों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह ने गांव के विकास कार्यों के लिए अब तक 50 लाख रुपये भिजवाए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
राज्यमंत्री ने अग्रोहा में नायक चौपाल तथा सामान्य चौपाल के हाल कमरे का उद्घाटन किया। राज्यमंत्री ने गांव मीरपुर में दो गलियों, डॉ. अंबेडकर भवन तथा अनुसूचित जाति चौपाल का उद्घाटन किया। कल 13 सितंबर को राज्यमंत्री अनूप धानक प्रातः 11 बजे गांव लितानी में चंदर प्रधान की ढाणी की गलियों, गांव की दो गलियों तथा छिंपी चौपाल का, 11.30 बजे गांव दौलतपुर में अनुसूचित जाति चौपाल का तथा दोपहर 12 बजे गांव चमारखेड़ा में सनियाना-भूना रोड पर जगदीश धायल की ढाणी की सडक का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र सिंह, जजपा हलका अध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, अग्रोहा सरपंच बलबीर भांभू, नायब तहसीलदार ललित जाखड़, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पीएस रोहिला, प्रो. संतराम वत्स, अग्रोहा महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजबीर सिवाच, जजपा कर्मचारी सेल के हलका प्रधान बलराज कुंडू, लांधड़ी सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, मेवा सिंह गोदारा, सरपंच चंद्रभान, बबलू गोदारा, अनिल गोदारा, रवि बेनीवाल, डॉ. सोमप्रकाश, डॉ. रमेश, डॉ. रॉबर्ट, डॉ. नवीन, मीडिया प्रभारी डॉ. सुखबीर सिंह दुहन, एनएसएस प्रभारी डॉ. अशोक श्योराण, डॉ. राजेंद्र, डॉ. मनोज, प्रधानाचार्य डॉ. हंसराज ज्याणी, ठसका सरपंच रामपत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।