प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मेयर गौतम सरदाना ने कैरी बैग बांटकर लोगों को किया जागरूक

- पॉलीथिन का प्रयोग न करने का दिया संदेश, विभिन्न बाजारों में बांटे गये कैरी बैग
यूनिक हरियाणा हिसार 17 सितंबर
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिन पर नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर में लोगों को बैग बांटकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया। जिले के अंर्तगत आने वाली सभी नगर पालिकाओं व नगर परिषदों द्वारा बैग बांटकर लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का संदेश दिया और स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया। बैग पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तस्वीर बनी हुई थी। नगर निगम प्रशासन की ओर से मेयर गौतम सरदाना ने विभिन्न मार्केटों में बैग बांटकर संदेश दिया।
मेयर गौतम सरदाना ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 70 वें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। मेयर गौतम सरदाना ने बैग बांटने के अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर विशेष बैग बनवाये गये हैं। इन बैग को विभिन्न बाजारों में बांटा गया है और लोगों को पॉलीथिन प्रयोग नहीं करने के लिये जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत रेहड़ी मार्केट, लक्ष्मी मार्केट से की गई और आस पास के सभी बाजारों में बैग बांटे गये है। सभी एसोसिएशनों के प्रधानों के सहयोग से प्रत्येक दुकानदार को बैग सौंपा गया है और पॉलीथिन प्रयोग न करने का संदेश दिया गया है।  इस दौरान मेयर गौतम सरदाना के साथ सुभाष मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अशोक मग्गू, राजकुमार बजाज,लक्ष्मी मार्केट के प्रधान अशोक असीजा, इंद्रा मार्केट के प्रधान रवि हसीजा, राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन से सुरेंद्र बजाज, बिश्नोई मंदिर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र चुटानी, तेलियानपुल रेहड़ी मार्केट के प्रधान राजकुमार नागरू, पूजा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बॉबी मल्होत्रा, मुल्तानी चौक मार्केट प्रधान सुरेश कुमार आदि एसोसिएशन के प्रधान के साथ मिलकर अभियान चलाया।