30 फुट की सड़क पर सात फुट किया हुआ था कब्जा
यूनिक हरियाणा हिसार 17 सितंबर
नगर निगम की टीम ने वीरवार को न्यू अग्रसेन कॉलोनी में सड़क पर किये गये कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। कब्जा हटाने की कार्रवाई के लिये उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट डा प्रदीप हुड्डा की अगुवाई में नगर निगम ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम में कार्यकारी एसई एचके शर्मा, एमई प्रवीण वर्मा, बीआइ सुमित ढांडा, जेई कर्मपाल व भवन शाखा के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम ने पुलिस फोर्स की मांग की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस फोर्स नहीं मिल पाई। ऐसे में अधिकारियों ने कब्जा हटाने को लेकर बिना पुलिस फोर्स के कार्रवाई कर डाली।
बीआई सुमित ढांडा ने बताया कि न्यू अग्रसेन कॉलोनी टीपी स्कीम के अंर्तगत आती है। टीपी स्कीम में 30 फुट की सड़क छोडी गई थी। सड़क के एक छोर पर एक व्यक्ति ने सात फुट बाड लगाकर कब्जा किया हुआ था। जिसके हटाने की कार्रवाई आज की गई है। जेसीबी से सात फुट बाड हटा दी गई और वहां पर इंटरलॉकिंग सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
न्यू अग्रसेन कॉलोनी में निगम टीम ने की कार्रवाई, कब्जा हटाया