नलवा हलके के विभिन्न गांवों में 29 विकास कार्यों के लिए 1.13 करोड़ रुपए से अधिक की ग्रांट जारी

बिजली वितरण कार्य, सड़क निर्माण, जल निकासी, चौपालों व धर्मशालाओं के निर्माण कार्य पर खर्च होगी राशि
हिसार, 12 सितंबर।
नलवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 29 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 13 लाख, 67 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि से विभिन्न गांवों की ढाणियों में बिजली वितरण की नई लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त गांवों में सड़क निर्माण, जल निकासी, विभिन्न चौपालों, धर्मशालाओं व गौशालाओं में विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। विकास कार्यों के लिए यह राशि हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के ऐच्छिक कोटे से जारी की गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि जारी की गई राशि से गांव डाया, गावड़, चौधरीवास, हरिता, गंगवा, रावलवास खुर्द, शाहपुर, किरतान, लूदास, कोहली, सरसाना, तलवंडी सहित विभिन्न गांवों की ढाणियों में बिजली आपूर्ति के लिए नई लाइनें व कनेक्शन देने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भिवानी रोहिल्ला में सामान्य चौपाल, मुकलान की एससी कॉलोनी में अंबेडकर चौपाल, बालावास में ब्राह्मण धर्मशाला, ग्राम पंचायत मंगाली सुरतिया में हॉल का निर्माण, रावलवास खुर्द में पुरुषार्थ कमेटी के तहत हरिजन चौपाल, भिवानी रोहिल्ला में ब्राह्मण धर्मशाला में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि विकास कार्यों के लिए जारी की गई राशि से श्री कृष्ण गौशाला काबरेल में शेड का निर्माण, बाबा बिंजपुरी शिव गोशाला शाहपुर में विभिन्न कार्य, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला तलवंडी रुक्का में शेड आदि का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार से गांव टोकस में सीसी रोड, बाड़ो पट्टी में जल निकासी, सेक्टर-15 हाउसिंग बोर्ड में सीसीटीवी कैमरे, तलवंडी बादशाहपुर में सिवानी माइनर पर पुल का निर्माण करवाया जाएगा। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में अनेक विकास कार्यों पर काम जारी है और आने वाले समय में अनेक नए विकास कार्यों की योजना तैयार कर उन्हें पूरा करवाया जाएगा।