किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा : डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खेड़ी जालब में 7.18 करोड़ से बने उप-तहसील कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया
नारनौंद, 24 सितंबर।
विपक्षी पार्टियों द्वारा बार-बार जनता के बीच यह भ्रम फैलाया गया कि सरकार द्वारा एमएसपी प्रणाली को खत्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करती है कि उनकी फसल के एक-एक दाने की न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर सरकारी खरीद जारी रहेगी।
यह बात हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज गांव खेड़ी जालब में 7 करोड़ 18 लाख 61 हजार रुपये की लागत से तैयार उप-तहसील कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने उपरांत कही। इस अवसर पर पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने बताया 1.33 एकड़ में बने तीन मंजिला उप तहसील कॉम्पलेक्स की प्रथम मंजिल पर कोर्ट, डायस, ई-दिशा केंद्र, एडीओ कक्ष, माल खाना, स्ट्रॉन्ग रूम सहित कुल 15 कमरे, दूसरी मंजिल पर नायब तहसीलदार व सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय, पटवार खाना, डॉरमेट्री व टॉयलेट ब्लॉक्स सहित 12 कमरे तथा तीसरी मंजिल पर डाटा सेंटर, फिजिकल स्टोरेज एरिया सहित 6 कमरों का निर्माण किया गया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस उप-तहसील कॉम्पलेक्स से आसपास के 18 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अब गांव खेड़ी जालब, खेड़ी लोहचब, हैबतपुर, राखी शाहपुर, गामड़ा, राखी खास, लोहारी राघो, मिर्चपुर, किन्नर, कोथ खुर्द, नाडा, कोथ कलां, कापड़ो, गंडास, पनिहारी, सौथा, भाडाखेड़ा व सरसाना के लोगों को अपने तहसील संबंधी कार्यों के लिए नारनौंद के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे उनके कीमती समय व खर्च में भी कमी आएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, जजपा संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा, युवा जिला अध्यक्ष अमित बूरा, ओमप्रकाश खरबला, शन्नो देवी, सिल्क पूनिया, सरपंच रणधीर व राजेश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।