कन्या भू्रण हत्या करने वालों के खिलाफ महीने में कम से कम तीन रेड जरूर की जाएं : उपायुक्त

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषाहार माह व जननी सुरक्षा योजना सहित महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
हिसार, 3 सितंबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिला में प्रसव पूर्व लिंग जांच निर्धारण तथा कन्या भू्रण हत्या के काम में लगे लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ऐसे लोगों व अस्पतालों के खिलाफ ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रतिमाह कम से कम तीन सफल रेड करने के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. सोनी आज जिला सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले लडक़ों के अनुपात में लड़कियों की जन्मदर काफी कम होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में हरियाणा के पानीपत जिले से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नामक देशव्यापी अभियान शुरू किया था। प्रदेश सरकार के प्रयासों व आमजन के सहयोग से इस अभियान के सार्थक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं लेकिन पिछले छह माह में लिंगानुपात फिर से बिगड़ता दिखाई दे रहा है। संभवत: प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का ध्यान कोरोना के नियंत्रण में होने के चलते अवैध रूप से गर्भपात करने वाले असामाजिक तत्व फिर से सक्रिय हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला की 16 पीएचसी को विशेष निगरानी के लिए चिह्निïत किया गया है जहां कन्याओं की जन्मदर कम होती देखी गई है। उन्होंने सभी सीडीपीओ को अपने-अपने खंडों में हर गर्भवती महिला का पंजीकरण गर्भधारण के 2 माह के भीतर करने के निर्देश दिए। अधिकारी यह भी पता करेंगी कि अधिकतर गर्भवती महिलाएं किस अस्पताल या चिकित्सक के पास डिलीवरी आदि करवा रही हैं। इन अस्पतालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए और जहां भी संदेह हो उसे पुख्ता करके टीम गठित करते हुए रेड मारें। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई ढील न बरती जाए। इस कार्य में उन्होंने महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि इस माह जिला पोषण माह मना रहा है। इसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए और लोगों, विशेषकर गरीब परिवारों की गर्भवती तथा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को अच्छे भोजन के फायदे बताए जाएं। उन्होंने बताया कि हिसार को हरियाणा के उन तीन जिलों में शामिल किया गया है जिनमें अनिमिया मुक्त हरियाणा अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने किचन गार्डन के तहत बागवानी विभाग को आंगनवाड़ी केंद्रों में सब्जियों आदि की बेल व पौधे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गरीब बच्चों को मिड-डे-मिल के माध्यम से पोषक सामग्री पहुंचाने के बारे में शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें दीं।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आशा सर्वे के दौरान महिलाओं व बच्चियों की हिमोग्लोबिन मीटर से उनके खून की मात्रा की जांच करवाएं। उन्होंने आयुष विभाग, खेल विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पंचायत विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को फिल्ड में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए इसके फोटो करवाने तथा इन्हें महिला बाल विकास विभाग में जमा करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने
ग्राम स्तर पर हैल्थ एंड सेनिटेशन कमेटियों को भी सक्रिय करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी, सीएमजीजीए सौम्या, डॉ. अनामिका, जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशीला, वाईसीओ रेखा ऊबा, कृषि विभाग से प्रवीन मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।