H.A.U में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत अंतरराष्ट्रीय वेबिनार 19 सितंबर को

हिसार : 17 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 19 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इंदिरा चक्रवर्ती महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने बताया कि वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के आईडीपी प्रोजेक्ट के सहयोग से महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 1 से 7 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार इस सप्ताह को पूरे महीने मनाया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसिस के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता मुख्यातिथि होंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह मुख्य संरक्षक होंगे। इस कार्यक्रम में अनुसधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत, कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के. झोरड़ व स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. आशा क्वात्रा कॉ-पैटर्न होंगे। खाद्य एवं पोषण विभाग की अध्यक्षा डॉ. संगीता चहल सिंधु ने बताया कि इस वेबिनार के मुख्य वक्ता यू.एस.ए. की फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के खाद्य विज्ञान एवं मानव पोषण विभाग के डॉ. जुआन एंड्रेड, हरियाणा सरकार की सचिव एवं मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार व केन्या से पोषण विशेषज्ञ कैथरीन मैकारिया-मूटी होंगी। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा बच्चों में खून की कमी को दूर करने जैसी समस्याओं के प्रति जागरूक करना होगा। इस वेबिनार में शामिल होने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 सितम्बर होगी, जो नि:शुल्क है। इसके अलावा इस वेबिनार में पंजीकृत प्रतिभागी सांयकाल 4 बजकर 45 मिनट से सांयकाल 5 बजकर 10 मिनट तक गुगल मीट लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।