गंभीर बीमारियों का रास्ता है, सिंगल यूज प्लास्टिक : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

पटेल नगर में पॉलीथिन भगाओ-थैला अपनाओ अभियान का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर 70 त्रिवेणियां लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सेवा सप्ताह के तहत 20 सितंबर को नलवा में लगाया जाएगा नेत्र चिकित्सा शिविर
हिसार, 17 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय पटेल नगर में पॉलीथिन भगाओ-थैला अपनाओ अभियान के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर पटेल नगर क्षेत्र में दुकानों और घरों में थैले वितरित किए गए। इससे पूर्व गांव मुकलान में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर 70 त्रिवेणियां लगाई गई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी लंबी उम्र की कामना की गई।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पॉलिथीन ऐसा अपशिष्ट है, जो हजारों वर्षों तक पृथ्वी पर रहता है और भूमि, जल और वायु प्रदूषण का कारण बनता है। यह गंभीर बीमारियों का रास्ता देता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। मंडल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में आगमी 20 सितंबर को नलवा में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा लोगों की आखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी और उन्हें दवाईयों और चश्में भी वितरित किए जाएंगे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, इनमें धारा 370 को समाप्त करना, एनआरसी लागू करना तथा तीन तालाक के विरूद्घ कानून बनाने जैसे अहम निर्णय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राष्टï्रवासियों की आस्था के प्रतीक राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करवाना भी एक ऐसा कार्य है, जो सदियों से लंबित था। कार्यक्रम के दौरान पटेल नगरवासियों ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे तथा वाटर कूलर लगवाने जैसे कई मांगे रखी जिस पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ये सभी कार्य पूर्ण करवा दिए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता सीमा गैबीपुर, मण्डल अध्यक्ष अन्वेष यादव, भूपसिंह खिचड़, बलजीत फोगाट, राजेंद्र चुटानी, नरेश महत्ता, सुनीता रेढू, रमेश आर्य, नरेश नैन, रामदेव आर्य, अजय खन्ना, नवीन मल्होत्रा, चंदरभान गांधी, भूपेंदर पाहवा, डॉ.महिपाल, पार्षद डॉ.महेंद्र जुनेजा, ईश आर्य, जोगिंद्र पाहवा, पिंकी खन्ना, संदीप लांबा व अजय फौजी सहित पटेल नगर के वरिष्ठï नागरिक उपस्थित थे।