एडीसी की अध्यक्षता में 8 को निकाला जाएगा कृषि यंत्रों व मशीनों का ड्रा

हिसार, 4 सितंबर।
      जिला में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत कृषि यन्त्रों व कस्टम हायरिंग सेंटर के चयन हेतु अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में 8 सितंबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान व्यक्तिगत कृषि यंत्रों का ड्रा द्वारा चयन किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि जिले में नौ प्रकार के कृषि यंत्रों व मशीनों जैसे, स्ट्रा बेलर, सुपर स्ट्रा मनेजमेन्ट (एसएमएस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर/मल्चर/स्प्रेडर क्रोप रीपर, रिवर्सिबल एमबी प्लाउ, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन, सुपर सीडर, शर्ब मास्टर/स्लेसर  के लिए ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कृषि यंत्रों को प्राप्त करने के लिए निर्धारित 155 लक्ष्यों के विरूद्ध किसानों की ओर से कुल 1988 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु 133 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि लक्ष्य 25 सामान्य एवं 6 अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में स्ट्रा बेलर यूनिट विद रेक हेतु सभी श्रेणियों में लक्ष्य से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं इसलिए स्ट्रा बेलर के लिए सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है। रोटरी स्लेसर/शर्ब मास्टर हेतु सामान्य श्रेणी में लक्ष्य से कम आवेदन होने के कारण इस श्रेणी के सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है। कस्टम हायरिंग सेंटर के चयन हेतु रेड जोन और ऑरेंज जोन के गांवो को प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें गांव काजल, भनभोरी, संदलाना, देपल, कुतुबपुर, सालाडेरी, मोठ करनैल साहिब व सुरेवाला गांव शामिल हैं। इन गांवों में आवेदन प्राप्त न होने के कारण इच्छुक संबंधित पंचायत, एफपीओज, सहकारी समितियां, किसान पंजीकृत सोसाइटी से 7 सितंबर तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन ड्रा संपन्न किया जाएगा। चयन उपरान्त सफल किसानों के नामों की सूची कार्यालय में प्रदर्शन पटल पर प्रदशित की जाएगी एवं विभाग द्वारा दुरभाष से भी सूचित किया जाएगा।