BIG BREAKING -गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाया गया
• Rakesh
नई दिल्ली 18 सितम्बर - मशहूर डिजिटल पेमेंट सर्विस ऐप पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पेटीएम की ऐप गूगल की कुछ पॉलिसीज का उल्लंघन कर रही थी। पेटीएम ने एक बयान में कहा कि ग्राहक उसकी ऐप का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और उनका पैसा सुरक्षित है। हालांकि पेटीएम के बाकी ऐप्स जैसे Paytm Money और Paytm Mall अब भी गूगल प्ले पर बरकरार हैं। पेटीएम को ऐप स्टोर से हटाने पर गूगल के ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी ऐंड प्राइवेसी के प्रॉडक्ट वाइस प्रेसिडेंट सुजन फ्रे ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया, "हम किसी भी तरह के ऑनलाइन कैसिनो की इजाजत नहीं देते और न ही स्पोर्ट्स बेटिंग को बढ़ावा देने वाली अनरेगुलेटेड गैंम्बलिंग ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। इसमें वे ऐप भी शामिल हैं जो ग्राहकों को बाहरी वेबसाइट्स पर भेजती हैं जहां वे पेड टूर्नमेंट्स में असली पैसा या कैश प्राइज जीत सकते हैं, यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।"