बी.एस.-4 कमर्शियल वाहन का एनओसी के बाद नहीं किया जा रहा पंजीकरण, आवेदनकर्ता काट रहा पंजीकरण दफ्तर के चक्कर

सी.एम. विंडो में शिकायत दे लगाई वाहन का पंजीकरण करवाने की गुहार
कमर्शियल वाहन का पंजीकरण नहीं होने से उठाना पड़ रहा भारी आर्थिक नुकसान
हिसार 12 सितंबर : सैक्टर-14 निवासी लोकेश गोयल ने सी.एम. विंडो में उनके बी.एस.-4 कमर्शियल वाहन को हिसार में पुन: पंजीकृत नहीं किए जाने बारे शिकायत और उनके वाहन का जल्द से जल्द पंजीकरण करने की मांग की है। लोकेश गोयल ने बताया कि उन्होंने राजस्थान के अलवर से एक कमर्शिलय टाटा एलपीटी खरीदा था जो 2018 मॉडल है जिसकी एनओसी 14 मार्च 2020 को आरटीए राजस्थान द्वारा आरटीए हिसार को जारी की गई थी परंतु पहले लॉकडाऊन की वजह से दफ्तर बंद होने का हवाला दिया गया एवं बाद में स्पष्ट आदेश नहीं होने की बात कहकर आरटीए हिसार द्वारा पुन: पंजीकरण से बार-बार मना किया जा रहा है जबकि बीएस-4 के अन्य वाहनों कार, बाइक आदि दूसरों राज्यों की एनओसी लेकर आने वाले वाहनों का पुन: पंजीकरण किया जा रहा है।
लोकेश गोयल ने कहा कि मार्च 2020 के बाद से ही उनके कमर्शियल वाहन का हिसार में पुन: पंजीकरण नहीं हो पाया है जिसके चलते वे अपने वाहन को माल ढुलाई या अन्य किसी उद्देश्य से नहीं चला पा रहे हैं जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और वे आरटीए दफ्तर के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं। अब उन्होंने सी.एम. विंडो के माध्यम से मांग की है कि उनके वाहन को हिसार में तुरंत पंजीकृत किया जाए ताकि उन्हें और अधिक आर्थिक नुकसान ना हो।