आढ़त में कटौती कर आढ़तियों के साथ अन्याय कर रही सरकार : राजेश संदलाना

आढ़त में की गई कटौती को तुरंत वापिस करे सरकार : संदलाना
हिसार 3 सितंबर : सरकार आढ़तियों की आढ़त में कटौती करके उनके साथ अन्याय कर रही है। सरकार की ओर से मिल रही 48 रुपये 12 पैसे प्रति क्विंटल की आढ़त में से सरकार द्वारा हिसार जिले में 9 रुपये 62 पैसे की कटौती की गई है जो कि न्याय संगत नहीं है। सरकार इस कटौती को आढ़तियों को तुरंत वापिस करे। यह बात किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश संदलाना ने जारी प्रेस बयान में कही।
राजेश संदलाना ने कहा कि आढ़ती केवल अपनी मेहनत का पैसा सरकार से लेते हैं क्योंकि वे अनाज को बोरियों में अच्छी तरह से पैक करके सरकार के गोदामों तक पहुंचाते हैं और इसी की आढ़त उन्हें मिलती है लेकिन सरकार ने 9 रुपये 62 पैसे प्रति बोरी की कटौति करके हिसार जिले की अनाज मंडियों के आढ़तियों के साथ ज्यादती की है। लॉकडाऊन के चलते पहले से ही आढ़तियों के काम धंधे प्रभावित हो रहे हैं उस पर सरकार की आर्थिक मार से उन्हें और अधिक परेशानी झेलनी पड़ेगी। संदलाना ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि आढ़तियों की आढ़त से की गई कटौती को तुरंत वापिस किया जाए नहीं तो आढ़ती बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं।
इसके साथ ही राजेश संदालना ने नरमा की फसल में आए रोग का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि नरमा की अधिकतर फसल बीमारी की चपेट में आ चुकी है जिसका मुआवजा किसानों को दिया जाना चाहिए।