युवाओं पर टिका है देश का भविष्य- H.A.U कुलपति प्रोफेसर समर सिंह

दिनांक 12 अगस्त
हिसार।
चैधरी चरण सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने विश्व युवा दिवस पर सभी युवाओं को आह्वान् किया कि देश का भविष्य हैं, ऐसे में सभी युवाओं को देश की उन्नति व विकास में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए। उन्हौंने विश्वविद्यालय के छात्रों से आशा की कि वे कृषि क्षेत्र में कहीं भी रहें किन्तु किसानों के कल्याण हेतु कार्य करें। हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और ऐसे में कृषि स्नात्कों, स्नातकोत्तरों व सभी कृषि वैज्ञानिकों का कत्र्तव्य है कि किसानों की सहायतार्थ जो हो सके, करें। किसान यदि विश्वविद्यालय के किसी भी कर्मचारी से जानकारी मांगे तो प्रत्येक का यह फर्ज है कि वो उसका मार्ग दर्शन करे। एक भी किसान विश्वविद्यालय से निराशा से नहीं, बल्कि यह कहता निकले कि अगली बार फिर आऊंगा। कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय में आॅनलाईन अध्ययन जारी है और साथ ही विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस परिवर्तन को स्वीकार करते हुए अध्ययन को जारी रखा है और इस कार्य में अपना योगदान दिया है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए छात्रकल्याण निदेशालय द्वारा विश्व युवा दिवस पर एक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसका परिणाम कल घोषित किया जाएगा। प्रोफेसर समर सिंह ने कहा की चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 13 अगस्त तक 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र अपना बी.एस.सी.(आॅनर्स) एग्रीकल्चर के लिए आवेदन कर सकते हैं।