वन क्षेत्र घटना मानव सभ्यता के लिए खतरे का संकेत : गंगवा
म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा अभियान के तहत गांव कैमरी और मंगाली में किया पौधारोपण 

हिसार, 10 अगस्त।

पेड़ पौधे कुदरत का बेहद ही अनमोल तोहफा है। इनके बिना मनुष्य जीवन असभंव है। पेड़ पौधों के फायदों की गिनती नहीं की जा सकती। म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा अभियान के तहत सोमवार को गांव कैमरी और मंगाली में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने यह बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए ईश्वरीय वरदान है। इसलिए हमें इनकी रक्षा का संकल्प लेना होगा।

फोटो -गांव कैमरी तथा मंगाली में पौधारोपण करते डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पेड़ पौधों के कारण से ही हम बहुत सी बिमारियों से बच पाते हैं। ऐसे में हमें अनावश्यक रूप से इनकी कटाई से बचना चाहिए। उन्होंने आह्वïान किया कि मौजूदा मानसून सीजन में हम सभी को अपने आस-पास खाली पड़ी जगहों पर पौधारोपण करना चाहिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि 20 प्रतिशत वन क्षेत्र की आवश्यकता के विपरित मौजूदा समय में लगभग 4 प्रतिशत वन क्षेत्र मौजूद है, जो मानव सभ्यता के लिए खतरे की घंटी है। ऐसी स्थिति में हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के चैयरमेन सतबीर वर्मा, महाराज राजदास, मंडल अध्यक्ष अनवेष यादव, सरपंच भरत सिंह सिहाग, तायल सिंह, अनिल गोदारा, सरपंच मधु, सरपंच सुदेश, राकेश गांधी, सुशील कौशिक, रामकुमार पुनिया, रामचंद्र गंगवा व कुलदीप जांगड़ा सहित गांव के गणमान्य नागरिक व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।