उकलाना हलके में 87 लाख रुपए से 3 सड़कों की करवाई जाएगी स्पेशल रिपेयर : राज्यमंत्री अनूप धानक
हिसार, 17 अगस्त।

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके की तीन सड़कों की 87 लाख रुपए से स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी ताकि आमजन व किसानों को आने जाने में सुविधा रहे। 

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि 2.38 किलोमीटर लंबे गांव सौथा से कापड़ो-बनभौरी रोड की स्पेशल रिपेयर 14.58 लाख रुपए से करवाई जाएगी। गांव चमारखेड़ा से ढाणी गोपाल जाने वाले 4.30 किलोमीटर लंबे रोड की 55 लाख रुपए लागत से स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। इसी तरह से प्रभुवाला से कल्लरभैणी जाने वाले 2.05 किलोमीटर लंबे रोड की 17.49 लाख रुपए की लागत से स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। इन तीनों सड़कों की स्पेशल रिपेयर करने की प्रशासनिक अनुमति प्रदेश सरकार द्वारा दी जा चुकी है और जल्दी जरूरी प्रक्रिया होने के बाद इनकी स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों की स्पेशल रिपेयर होने से किसानों को अपनी फसल अनाज मंडी तक ले जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही आमजन को भी आने-जाने में सुविधा रहेगी।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि किसी भी देश प्रदेश के विकास में सड़कों की बहुत बड़ी अहमियत होती है और यह विकास की धूरी मानी जाती है। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 5 से 6 करम के चौड़े जो भी कच्चे रास्ते हैं, उन्हें पक्का करवाया जाएगा ताकि किसानों को अपनी फसल खेत खलिहान से लेकर अनाज मंडी तक ले जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और वह सुरक्षित तरीके से अपनी फसल अनाज मंडी में ले जा सकें। 

उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में 5 से 6 करम के एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा इन प्रस्तावों को जल्द मंजूर किया जाएगा और सभी कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हलके के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और पूरे प्रदेश का चहुमुखी विकास कराया जाएगा।