टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने स्पोर्टी न्यू फॉर्च्यूनर टीआरडी लिमिटेड एडिशन पेश किया

हिसार 7 अगस्त - फॉर्च्यूनर किसी परिचय का मोहताज नहीं है और इस प्रतिष्ठित गाड़ी की सफ लता पर खुशी मनाने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज भारतीय बाजार में स्पोर्टी न्यू फॉर्च्यूनर टीआरडी के लिमिटेड एडिशन की पेशकश की। टीकेएम ने टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट टीआरडी  की विरासत को आगे बढ़ाया है ताकि फॉर्च्यूनर टीआरडी में स्पोर्टी आकर्षण लाया जा सके। देश भर के टोयोटा डीलरशिप में बुकिंग गुरुवार को शुरू हुई।  अतिविशिष्ट मानक खासियतों के साथए नई स्पोर्टी न्यू फॉर्च्यूनर टीआरडी डिजिटल हाईटेक वैकल्पिक ऐसेसरीज की रेंज पेश करती है जो स्पेशल टेक्नालॉजी पैकेज के तहत है। इसमें अपने किस्म की अनूठी खासियतें हैं जैसे  ष्हेड अप डिसप्ले ;एचयूडीद्धए टायर प्रेशर मोनिटर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर डीवीआर वायरलेस स्मार्ट फोन चार्जर और वेलकम डोर लैम्प जो आराम तथा स्टाइल को और बेहतर करेगा। इसके अलावा चूंकि निजी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता हैए टोयोटा ने एक और ऐसेसरी पेश की है जो भारत में टोयोटा की ओर से पहला है और यह है एयर आयोनाइजर। टोयोटा फॉरच्यूनर को 2009 में पेश किया गया था एक दशक से ज्यादा समय से यह देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एसयूवी है तथा एक दशक से ज्यादा समय से निर्विवाद रूप से अपने वर्ग में अग्रणी है। इसकी प्रीमियम खासियतें  स्टाइलिश और उबर कूल इंटीरयरए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा और शक्तिशाली प्रदर्शन वर्षों से फॉरच्यूनर की विशेषता रही है। इस तरह यह देश में एसयूवी के शौकीनों की कई पीढिय़ों के लिए एक प्यारी पहचान रही है।  इस लांच पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट  सेल्स एंड सर्विसए श्री नवीन सोनी ने कहाए श्आज ग्राहक वाहनों से ज्यादा शक्तिए प्रदर्शन सुरक्षा खासियतें तथा ड्राइव अनुभव की मांग करते हैं। वे देखने और महसूस करने में भी एक नई ताजगी चाहते हैं। ग्राहक सबसे पहले की सोच और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक समर्पित लगाव के साथ हमलोगों ने नए उत्पादए रूपांतर और एक्सक्लूसिव एडिशन पेश किए हैं। फॉरच्यूनर टीआरडी लिमिटेड एडिशन ग्राहकों की मांग की पूर्ति करने की एक और कोशिश है। इसके तहत वे जो चाहते हैं उससे ज्यादा की पेशकश की जाती है और यह सब बेजोड़ तथा वर्ग में अग्रणी खासियतों के जरिए किया जाता है। फॉरच्यूनर टीआरडी लिमिटेड एडिशन के लिए एक महत्वपूर्ण ऐसेसरी ग्राहक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयर आयोनाइजर है और यह इस मुश्किल समय में हम जिस हवा में सांस लेते हैं उससे संबंधित चिन्ता के कारण है। इससे भी बड़ी बात यह है कि फॉरच्यूनर टीआरडी सही अर्थों में एक्सक्लूसिव है और देश में एसयूवी के शौकीनों के लिए सिर्फ सीमित संख्या में यूनिट उपलब्ध कराई जा रही है। हम भारत में फॉरच्यूनर के प्रशंसकों के आधार के प्रति भी अपनी कृतज्ञता जताना चाहते हैं कि उन्होंने इस ब्रांड को वह स्थिति दी है जिसमें आज यह है। हम उम्मीद करते हैं कि फॉरच्यूनर ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को आकर्षित और उत्साहित करता रहेगा।