श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज ने अग्रसेन चौक को किया प्रकाशमयी

हिसार, 6 अगस्त :  रामजन्म भूमि आयोध्या में श्रीराम भव्य मंदिर भूमिपूजन के ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में अग्रसेन चौक को भी प्रकाशमयी किया गया। युवा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने देर सायं अग्रसेन चौक पर पहुंच कर दीपक जलाए तथा श्रीराम भव्य मंदिर के भूमिपूजन की बधाई दी।
इस अवसर पर युवा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांत सचिव विपिन गोयल, जिलाध्यक्ष मोहित बंसल, जिला महामंत्री नितिन सिंगला, जिला उपाध्यक्ष विकास जैन, जिला कोषाध्यक्ष नरेन जैन, हिसार नगर अध्यक्ष विशाल मित्तल सहित काफी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के आगे दीपक जलाकर श्रीराम मंदिर भूमि पूजन पर खुशी जाहिर करते हुए शहर वासियों को बधाई दी।
प्रांत सचिव विपिन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो से हुए श्रीराम भव्य मंदिर के भूमिपूजन को इतिहास के स्वर्णिम पलों में दर्ज किया जाएगा। यह भूमिपूजन सनातन धर्म के लगभग पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष की जीत है। श्रीराम न केवल हिंदू धर्म बल्कि समस्त भारत देश की पहचान और कीर्तिमान हैं। इसलिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर देश के सभी वर्गों में उत्साह और उत्सव का माहौल है। विपिन गोयल ने कहा कि श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को अखंड भारत की ओर पहले कदम के रूप में देखा जाना चहिए।


Popular posts
अगर हमारी सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस तथा आर्मी सुरक्षित हैं तो हम भी सुरक्षित हैं- डॉ. रमेश आर्य
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी(आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय बने एचएयू से सेवानिवृत्त डॉ. समुंदर सिंह
चित्र
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित
चित्र
अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास
चित्र
नारनौंद की वार्डवार मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन