सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स को दें प्राथमिकता के आधार पर लोन : उपायुक्त

हिसार, 24 अगस्त।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लोन आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करके उनके खातों में ऋण राशि भिजवाना सुनिश्चित करें। सरकार की इस योजना के तहत रेहड़ी लगाने वालों को मिलने वाली 10 हजार रुपये की ऋण राशि एक बड़ी मदद है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह बात आज जिला सभागार में जिला के सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक आए आवेदनों व बैंकों द्वारा इन्हें स्वीकृत करने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने अवगत करवाया कि जिला में अभी तक 918 स्ट्रीट वेंडर्स ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किए हैं। इनमें से 111 आवेदनों को बैंकों द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। शेष आवेदनों पर प्रक्रिया चल रही है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक 31 अगस्त तक आने वाले सभी आवेदनों की प्रक्रिया को पूरा करके पात्र आवेदकों को ऋण उपलब्ध करवाएं। यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी बैंक इसे प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से कार्य करें। इस संबंध में यदि बैंकों के स्तर पर कोई लापरवाही बरतने का मामला पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।