परिवार पहचान पत्र अपडेट करने को 3 से 5 सितंबर तक लगाए जाएंगे शिविर : अतिरिक्त उपायुक्त
पहचान पत्र अपडेट करने के लिए लगाए जाएंगे बेरोजगार सक्षम युवा

हिसार, 19 अगस्त।

आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बनाए जा रहे परिवार पहचान पत्रों को अपडेट करने के लिए 3 से 5 सितंबर के बीच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान कार्ड जारी किए जाएंगे। पहचान पत्र अपडेट करने के लिए जिला में 1294 बेरोजगार युवाओं को अधीकृत किया जाएगा। इच्छुक युवा अपना पंजीकरण करवाकर यह कार्य कर सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्रों को अपडेट करने के लिए 3 से 5 सितंबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में पहचान पत्रों को अपडेट किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पहचान पत्र अपडेट करने के कार्य के लिए बेरोजगार युवाओं को अधीकृत किया जाएगा। यह कार्य करने के इच्छुक युवा के पास कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर तथा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इच्छुक युवा सीआरआईडीएचआरवाई डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन पर 20 अगस्त तक अपने आप को वेबपोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान उसे अपने बैंक खाते, बैंक ब्रांच की जानकारी डालकर कार्यक्षेत्र का चुनाव करना होगा। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा उसे अधीकृत किया जाएगा। पोर्टल पर पंजीकृत ऑपरेटर को प्रत्येक परिवार पहचान पत्र के अपडेट करने पर 20 रुपये दिए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि जिला में यह कार्य करने के लिए 1294 ऑपरेटरों को पंजीकृत किया जाएगा। यह बेरोजगार सक्षम युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इस कार्य को करने के इच्छुक युवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर यह कार्य प्राप्त कर सकते हैं।

.