नागरिक कोरोना टेस्ट करवाने के लिए पहचान पत्र साथ लाएं : सिविल सर्जन
हिसार, 6 अगस्त।

कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने के लिए नागरिक अस्पताल आने वालों के लिए अपना पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। पहचान पत्र के बिना कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित किया हुआ है। इसके तहत नागरिक हस्पताल में फलू क्लीनिक स्थापित किया गया है। इसमें कोरोना के संभावित मरीज टेस्ट करवाने आते हैं लेकिन अनेक मरीज बिना किसी आईडी के आते हैं। इससे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिना आईडी के कोरोना मरीजों को ढूंढने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 

इसके मद्देनजर आमजन को सलाह दी जाती है कि वे जब भी कोरोना टेस्ट के लिए फलू क्लीनिक में आएं तो अपने साथ अपनी पहचान आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, व पेन कार्ड आदि अवश्य लेकर आएं ताकि विभाग द्वारा कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के कार्य को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके।