मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 अगस्त तक दर्ज करवाएं खरीफ फसलों का विवरण : एसडीएम
हिसार, 17 अगस्त।

एसडीएम राजेंद्र सिंह ने आज अपने कार्यालय में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना की एक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को 25 अगस्त तक सभी किसानों की खरीफ फसल का विवरण पोर्टल पर अपलोड करवाते हुए पंजीकरण कार्य को पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों की जानकारी अपलोड करवाने के संबंध में किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं।

एसडीएम ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया है चाहे किसान अपनी फसल अनाज मंडी में बेचने के लिए लाएं या नहीं। खरीफ फसल का विवरण अपलोड करने के लिए अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होंगे। 

उन्होंने बताया कि इस समय फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला है और किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया जा रहा है। जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के पंजीकरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। 

बैठक में नायब तहसीलदार ललित कुमार, मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह व हीरा लाल, प्रशिक्षु नायब तहसीलदार अचिन, बीडीपीओ संदीप कुमार व मनोज कुमार, एपीपीओ डॉ. अरुण कुमार एसएमएस प्रवीन कुमार, राजीव दलाल,  सहायक मुकेश कुमार, क्यूसीआई राजबीर सिंह, टीए सोमनाथ प्रकाश व कानूनगो रामधारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।