किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया: उपायुक्त

हिसार, 26 अगस्त।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि किसानों की सुविधा व उनके रुझान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को 25 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है। जिला के जो किसान अभी तक इस पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवा सके हैं वे 31 अगस्त से पहले फसल का पंजीकरण अवश्य करवा लें।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों द्वारा बोई जाने वाली प्रत्येक फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है ताकि उसे अपनी फसल बेचने तथा कृषि एवं बागवानी विभागों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। यदि किसान को अपनी फसल मंडी में नहीं भी बेचनी हो तब भी उसे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं। यह पोर्टल ऑनलाइन तथा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध है। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है जिस पर फोन करके किसान योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान इस संबंध में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग अथवा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।