कान्फेड हरियाणा के कर्मचारियों को भी एचएसएमआईटीसी के समरुप पैंशन का लाभ दिया




हिसार 31 अगस्त - कैमरी रोड हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर व नलवा के विधायक रणबीर गंगवा से छटनी ग्रस्त कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल बलवंत सिंह की अध्यक्षता  में उनके आवास  मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। डिप्टी स्पीकर के माध्यम से दिए मुख्यमंत्री के ज्ञापन में छटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने मांग की है कि वित्त विभाग द्वारा 7 अगस्त को जारी पत्र जिसमें केवल मात्र एचएसएमआईटीसी को पुरानी पेंशन देने की सहमति जारी कर दी है जबकि कांफेड  हरियाणा मिनरल व अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी वित्त विभाग ने जारी पत्र मे लाभ नही दिया। एचएसएमआईटीसी के कर्मचारियों के तरह अन्य विभागों के  कर्मचारियों को भी समान लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों के साथ एक ही आदेश पर सभी कर्मचारी समायोजित किए गए थे। उन्होंने  पेंशन का लाभ भी एक समान ही सभी कर्मचारियों को दिये जाने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि  वर्ष 2000-2002 के दौरान हरियाणा सरकार के फैसले के तहत विभिन्न विभागों के बोर्ड कोर्पोरेशन के हजारो कर्मचारियों जो पिछले 20 से 24 वर्षो से सेवारत थे इनकों छटनी ग्रस्त किया गया था जिससे हजारो परिवारो की आजीविका छीन गई व उक्त परिवार बेसहारा हो गई। उन्हे वर्ष 2000 से 2002 के दौरान सडकों पर आना पडा उन परिवारों के अथक रोष प्रदर्शन निवेदनों के बाद वर्ष 2006 के दौरान उन छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को पिछली सेवा का लाभ दिए बिना नए स्तर से सरकारी सेवाओं में समायोजित किया था। यहा यह बडे हर्ष के साथ निवेदन किया जा रहा है कि हरियाणा सरकार की मौूजदा सरकार ने उन उत्पीडित कर्मचारियों के परिवारों की शुद लेते हुए उन्हें पुरानी पेंशन के रुप में मानदेह देने की ठानी है लेकिन बडे नम हदृय से अनुरोध किया जा रहा है सरकार ने प्रस्ताविक मामले में एक विषेश विभाग बोर्ड कापोरेशन एचएचएमआईटीसी से छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को अधिकारियों उक्त पेंशन मान देह की स्वीकृति 25-8-2020 तहत जारी कर उस दौर में छटनी ग्रस्त दूसरे विभागों बोर्ड कापोरेशन के कर्मचारियो ंके साथ सौतेला व्यवहार करने का दुसाहस व लज्जा जनक कार्यवाही को रुप देकर सरकार द्वारा गठित अन्याय  को पटल पर रख दिया है जो समाज व बाकी बच्चे कर्मचारी परिवारों में रोष की लहर को उजागर करता है। वंछित कान्फेड विभाग हरियाणा के कर्मचारी भी हरियाणा सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसएमआईटीसी के हमरुप कर्मचारियो को स्वीकृत पैंशन मानदेह का लाभ उसी तर्ज पर शीघ्र अति शीघ्र दिए जाने की कार्यवाही अमल में लाते हुए सरकार के एक मात्र नारा सबकों न्याय सबका साथ सबका विकास, को चरितार्थ करने की कृप्या करे। डिप्टी स्पीकर को ज्ञापन देने वालों में बलवंत सिंह, इकबाल सिंह, रामकुमार, नफे सिंह,कृष्ण कुमार, अमर नाथ, जयसिंह रामकुमार, प्रताप, कुरडा राम, बलवान सिंह, समुद्र सिंह, धर्मसिंह, देवेंद्रदत, प्रताप कुमार, कृष्ण मेवा सिंह, आत्मा राम, रामभगत, बलबीर, सीता राम, महाबीर, रामचंद्र शर्मा, ब्रजलाल रामपाल, सीता राम, सूबे सिंह मौजूद थे।
 


 






 




 

Attachments area