जनता से किया हर वादा पूरा करेगी प्रदेश की गठबंधन सरकार: राज्यमंत्री
हिसार, 2 अगस्त ।

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने आज अपने उकलाना आवास पर हलकावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका तुरंत समाधान करने के संबंध में निर्देश दिए। इस मौके पर उकलाना हलके के विभिन्न गांवों से बिजली, पानी, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी आदि की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे। 

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था व पानी आपूर्ति को दुरुस्त रखा जाए ताकि आमजन को बिजली व पानी की कमी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं कि बरसाती पानी के कारण किसानों व आमजन को किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करेगी। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र के उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा रहा है, किसानों को तीन लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई है। अग्रोहा क्षेत्र की जनता से उन्होंने एक महिला कॉलेज बनवाने का वादा किया था और मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला से मिलकर कॉलेज बनाने की मांग की थी। अब ये मांग पूरी हो गई है। इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई दी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला का आभार जताया।

 राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज की 36 बिरादरी के लोगों के उत्थान के लिए नई नई योजना बनाकर लागू कर रही है ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो। उन्होंने कहा कि आमजन की सभी शिकायतों व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

इस मौके पर जजपा हलका अध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, शेर सिंह बतरा, मास्टर बलराज सिंह, होशियार सिंह बिठमड़ा, नेकीराम, प्रदीप काला, कुलदीप कोहाड़, भूपेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, सुभाष, लीला कुम्भा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।