यूनिक हरियाणा न्यूज हिसार- आज हिसार जिले में कोरोना बम फूटा है। बुधवार को आए 139 नए कोरोना पॉजिटिवों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। 139 नए कोरोना केस आने पर अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1919 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमितों के मामले में जिले में राहत वाली बात यह है कि अब तक 1316 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि 590 केस अभी भी सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मिलने वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं। कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा उस क्षेत्र में अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के प्रबंध करने में लगा हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सावधानी बरतते हुए मास्क लगाने, सेनिटाइजर करने व विशेष जरूरत पर ही बाहर निकलने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में हिसार में पहली बार 139 कोरोना संक्रमित आए है इतने ज्यादा केस एक ही दिन में शायद ही हरियाणा के किसी जिले में आए हों।
हिसार जिले में आज कोरोना बम फूटा एक दिन में 139 नए कोरोना संक्रमित मिले