H.A.U.हिसार में ‘विश्व युवा दिवस’ के अवसर पर ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार : 14 अगस्त 2020
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा ‘विश्व युवा दिवस’ के अवसर पर ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी युवा देश का भविष्य हैं और ऐसे में सभी युवाओं को देश की उन्नति व विकास में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए। उन्होनें विश्वविद्यालय के छात्रों से आशा की कि वे कृषि क्षेत्र में कहीं भी रहें किन्तु किसानों के कल्याण हेतु कार्य करें। हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और ऐसे में कृषि स्नातकों और स्नातकोत्तरों का कत्र्तव्य है कि वें सामूहिक रूप से किसानों की सहायतार्थ जो हो सके, करें। छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 89 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और 35 विद्यार्थियों ने अपनी कविताएं भेजी। कविता का विषय ‘युवाओं के लिए चुनौती’ आधारित था। हिन्दी कविता लेखन प्रतियोगिता में इंदिरा चक्रवर्ती गृह महाविद्यालय की छात्रा पूर्वी जैन ने प्रथम, कामना बामल ने द्वितीय व एकता मलकानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, हिसार के छात्र सचिन गर्ग ने प्रथम, शुभम् सचदेवा ने द्वितीय व प्रियंका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा की अगुवाई में किया गया व डॉ. कविता दुआ ने इसका संचालन किया। पंजीकरण का कार्य सोसायटी के सचिव डॉ. राजेश कथवाल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।्र