गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार में दाखिले की तिथि बढ़ाई गई
अगस्त 13, 2020

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में स्नात्तक (बीटेक व बीफार्मा को छोड़कर) व स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले की तिथि बढ़ाई गई है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।  

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठाता प्रो. ऊषा अरोड़ा ने बताया कि स्नात्तक कोर्सों में दाखिले के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से फीस का भुगतान जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 अगस्त कर दी गई है।  ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त तक किया जा सकता है तथा केटेगरी में संशोधन 28 अगस्त, 2020 तक किया जा सकता है।

प्रो. ऊषा अरोड़ा ने यह भी बताया कि स्नात्तकोत्तर कोर्सों में दाखिले के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से फीस का भुगतान जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है।  ऑनलाइन आवेदन तीन सितम्बर तक किया जा सकता है तथा केटेगरी में संशोधन सात सितम्बर, 2020 तक किया जा सकता है।  विश्वविद्यालय ने यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण अभ्यार्थियों को आवेदन करने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर लिया है।