गुरु जंभेश्वर जी की शिक्षाएं आज और अधिक प्रासांगिक-प्रो. टंकेश्वर कुमार

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गुजवि में हुआ हवन यज्ञ
अगस्त 12, 2020
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि गुरु जंभेश्वर जी महाराज की शिक्षाएं आज के युग में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। गुरु जी की शिक्षाओं पर चलकर हम वर्तमान समय की चुनौतियों को और अधिक बेहतर तरीके से सामना कर पाएंगे।  
प्रो. टंकेश्वर कुमार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रो. सुनीता श्रीवास्तव के साथ बुधवार को गुरु जंभेश्वर जी महाराज के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के गुरु जंभेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान के सौजन्य से आयोजित हवन यज्ञ में बतौर मुख्य यजमान की भूमिका में उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिसार के मेयर गौतम सरदाना व कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पृथ्वी संताप में है।  गुरु जंभेश्वर जी का दर्शन पृथ्वी को इस संताप से बचा सकता है। गुरु जंभेश्वर जी के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय गुरु जी के सिद्धांतों को लेकर ही आगे बढ़ रहा है।
धार्मिक अध्ययन संस्थान के चेयरमैन प्रो. किशना राम ने बताया कि हवन यज्ञ में गुरु जी शिक्षाओं व उनकी वाणी का जाप किया गया तथा विश्वविद्यालय में सुख शांति, अमन चौन व समृद्धि की कामना की गई। यज्ञ का संचालन नेकीराम ने किया। गुरु जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग के सौजन्य से पौधारोपण भी किया गया।  
इस अवसर पर डीन रिसर्च प्रो. नरसी राम, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. वी.के. बिष्नोई, डीन स्टूडेंटस वैल्फेयर प्रो. सरोज, डीन एजुकेशन प्रो. वंदना पूनिया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यषपाल सिंगला, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. विनोद छोकर, कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर, कार्यकारी अभियंता रघुबीर सिंह सुण्डा, एडवाईजर लैंडस्केप पालेराम, सतपाल, राजेन्द्र सिंह तथा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे।