हिसार 31 अगस्त 2020
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के वरिष्ठ सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना 13वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने की अध्यक्षता सहायक होशियार सिंह ने की। सहायक होशियार सिंह ने कहा कि वरिष्ठ सहायकों की सीनियरटी लिस्ट जारी करवाने की मांग है। इस धरने के 13 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक सहायकों की सीनियरटी लिस्ट जारी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा।
सहायक होशियार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यवाही न होने के कारण सहायकों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से निवेदन है कि सहायकों की सीनियरटी लिस्ट शीघ्र अति शीघ्र जारी की जाए अन्यथा इस सम्बंध में सहायक हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को मांग पत्र देने का निर्णय ले सकते हैं। इस धरने में मंजू गांधी, कमलेश रानी, नीलम रानी, विनोद कुमार, संजय मित्तल, हरीश ढींगड़ा, मनोज कुमार, महेन्द्र कुमार, परमिन्द्र कटारिया, गिरीश अरोड़ा, प्रदीप आनंद, रमेश कुमार व सुरेन्द्र पूनिया उपस्थित रहे।