अगस्त 13, 2020
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कंप्यूटर एवं इन्फार्मेटिक्स सेंटर के तत्वाधान में ‘मैट लैब सॉफ्टवेयर’ पर वेबिनार श्रृखंला आरंभ की है। श्रृखंला के तहत तीन वेबिनारों का आयोजन किया जा रहा है। पहले वेबिनार का विषय ‘मैटलब फॉर न्यू यूजर’ रखा गया है।
वेबिनार श्रृखंला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया। डिजाइनटेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के एम.एम. जाफर पहले वेबिनार के मुख्य वक्ता थे।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में मैटलैब तथा इस प्रकार के अन्य सॉफ्टवेयर अति उपयोगी हैं। ये सॉफ्टवेयर शोध की गुणवत्ता तथा गतिविधियों के लिए अति आवश्यक हैं। यह वेबिनार प्रतिभागियों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा।
मुख्य वक्ता एम.एम. जाफर ने प्रतिभागियों को मैटलैब सॉफ्टवेयर के बारे में प्रारंभिक जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर अत्यंत उपयोगी है तथा समय की मांग के अनुरुप है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कंप्यूटर एवं इन्फार्मेटिक्स सेंटर के निदेशक मुकेश अरोड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर सेंटर में मैटलैब सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। विद्यार्थी यहां आकर इस सॉफ्टवेयर का लाभ उठा सकते हैं।
कुलदीप सिंह तथा नवीन सांगवान ने वेबिनार का संयोजन किया। कंप्यूटर सेंटर के सौजन्य से होने वाले दूसरे वेबिनार का विषय ‘मैथमैटिकल मॉडलिंग विद मैटलैब’ होगा। जबकि 18 अगस्त को होने वाले तीसरे वेबिनार का विषय ‘मशीन लर्निंग विद मैटलैब’ होगा।