हिसार, 13 अगस्त।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा का 16 अगस्त को संत कबीर छात्रावास के प्रांगण में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता संत कबीर शिक्षा समिति के प्रधान एवं सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी रोशनलाल करेंगे। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा संत कबीर भोजनालय का शिलान्यास करेंगे। समारोह में दलित एवं पिछड़ा वर्ग की अनेक संस्थाएं भी डिप्टी स्पीकर का अभिनंदन करेंगी।