चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैम्पस स्कूल में कोरोना योद्धाओं पर की पुष्प वर्षा

हिसार : 17 अगस्त 2020
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस संकट की घड़ी में ये कोरोना योद्धा ढ़ाल बनकर खड़े हैं और हमारी सुरक्षा कर रहे हैं।


फोटो  : कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा करते कुलपति प्रोफेसर समर सिंह व उपस्थित स्टाफ सदस्य


प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि इनकी हर संभव मदद की जाए और उनकी हिम्मत को सलाम किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जागरूकता व बचाव अभियान में शामिल पत्रकारों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ व विभिन्न सामाजिक सगठनों का भी धन्यवाद किया जाना चाहिए जिन्होंने इस कठिन घड़ी में हमारी मदद की है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति महोदय ने कैंपस स्कूल के सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वालों में इन्द्र सिंह, जितेन्द्र, राजेश, रीना, पद्मा, विक्रम, बलराज व विमला शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान कुलपति द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज, स्कूल के नियंत्रण अधिकारी डॉ. एस.के. ठकराल, प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सर्मा धूलिपाला, महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अनुसंधान निदेशक अनेक गणमान्य व्यक्ति व स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।