भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर हकृवि में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार : 10 अगस्त 2020
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन दिवस’ के अवसर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने विश्वविद्यालय अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आंदोलन ने देश के सभी लोगों को स्वाधीनता प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है व प्रत्येक नागरिक इसमें अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है। साथ ही कोरोना के खिलाफ सभी को इस ओर सामाजिक दूरी कायम रखते हुए मॉस्क का प्रयोग कर सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि


फोटो  : निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी।


विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 66 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और 25 विद्यार्थियों ने अपने निबंध भेजे थे। निबंध का विषय ‘नई शिक्षा नीति के फायदे व नुक्सान्’ पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय हिसार के शुभम सचदेवा ने 22.9 अंकों के साथ प्रथम, 22.7 अंकों के साथ दीप्ति सहरावत द्वितीय और 22.4 अंकों के साथ प्राची बंसल ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा की अगुवाई में किया गया व डॉ. विरेन्द्र दलाल ने इसका संचालन किया। पंजीकरण का कार्य सोसायटी के सचिव डॉ. राजेश कथवाल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।्र