आजादी बेशकीमती तोहफा, इसे सहेजकर रखने का संकल्प दोहराएं: एसडीएम
नारनौंद, 15 अगस्त।

आजादी एक बेशकीमती तोहफा है जो हमारे वीर-शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की बदौलत हमें मिला है। हमें अपनी आजादी की कद्र करनी चाहिए और इसे सहेजकर रखने का संकल्प दोहराना चाहिए।

यह बात नारनौंद के एसडीएम विकास यादव ने आज लघु सचिवालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ध्वजारोहण किया व तिरंगे को सलामी दी। कोरोना के कारण समारोह को सादगी के साथ मनाया गया लेकिन पूरा कार्यक्रम कोरोना वारियर्स के नाम रहा। 

मुख्य अतिथि विकास यादव ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में योगदान देने वाले व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन का प्रबंध करने वालों, विभिन्न संस्थाओं, चिकित्सकों, सफाई कर्मचारियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, दुकानदारों सहित 200 से अधिक कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने 10वीं व 12वीं कक्षाओं में उल्लेखनीय स्थान हासिल कर प्रदेश में जिला का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

 स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट करने वाली महिलाओं की टुकड़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में हरियाणा के वीरों ने भी उल्लेखनीय योगदान किया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1857 की क्रांति सबसे पहले हरियाणा के अंबाला से ही शुरू हुई थी। आजादी के बाद देश की सरहदों की रक्षा के लिए शहादत देने में भी हरियाणा के वीर सदैव आगे रहे हैं। हमारी सशस्त्र सेनाओं में औसतन हर 10वां जवान हरियाणा से है। 

उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उन महत्वपूर्ण योजनाओं व नीतियों का भी उल्लेख किया जिनके कारण आमजन का जीवन आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और विकास की गति को तेज करने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर डीएसपी भगतराम, नायब तहसीलदार अजीत सिंह, खेड़ी जालब के नायब तहसीलदार प्रकाश, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. विवेक तहलान, डॉ. कामिद मोंगा, एसएमओ डॉ. यशपाल व डॉ. संजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।