हिसार, 28 अगस्त 2020 : सब्जी मण्डी चौकी के पीछे भाट बस्ती के लोग जो कि पिछले 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं उन्हें अब प्रशासन द्वारा बस्ती खाली करने व 31 अगस्त सोमवार को बस्ती तोडऩे के नोटिस जारी करने पर जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चौहान ने कहा कि एक ओर तो भाजपा सरकार गरीबों को आवास देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं पिछले 4 दशकों से स्थायी रूप से रह रहे भाट बस्ती के निवासियों का आशियाना उजाडऩे के आदेश देकर उसने अपना दोहरा चरित्र उजागर किया है।
संजय चौहान ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रशासन ने इस बस्ती को उजाडऩे का प्रयास किया था लेकिन उन्होंने इसका पुरजोर विरोध करके बस्ती के लोगों के आशियाने उजडऩे से बचाए थे लेकिन अब फिर से प्रशासन ने बस्ती के लोगों को नोटिस भेजकर उसे तोडऩे के नोटिस बस्ती वासियों को दिए हैं जो कि उन गरीब लोगों के साथ सरासर अन्याय है। नगर निगम ने ही भाट बस्ती के लोगों को यहां रहने के लिए जगह दी थी और वे पिछले 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं। अब यदि उनके घर उजड़ते हैं तो वे कहां जाएंगे। इस बस्ती में बेहद गरीब लोग रहते हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं उनसे उनका आशियाना छीनना बेहद अन्यायपूर्ण है। सरकार को बस्ती तोडऩे की बजाय इन लोगों को गरीब आवास योजना के तहत यहां पर स्थायी निवास प्रदान करने चाहिएं।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश की भाजपा सरकार खुद को गरीबों की हितैषी बताते हैं और गरीब को आवास उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन गरीबों से उनका आशियाना छीनकर सरकार उनके साथ अत्याचार कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय चौहान ने प्रशासन को चेताया कि यदि प्रशासन ने जबदस्ती बस्ती को उजाडऩे की कोशिश की तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संंबंध में नगर निगम मेयर गौतम सरदाना से फोन पर भी बात की थी उन्होंने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन उसके बावजूद बस्ती वासियों को 31 अगस्त तक बस्ती खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं।
40 साल पुरानी भाट बस्ती को तोडऩे का नोटिस देना, गरीबों के साथ सरासर अन्याय : संजय चौहान