उकलाना की नई अनाज मंडी के मेन रोड व सर्विस रोड का 2.29 करोड़ रुपए से होगा नवीनीकरण : राज्य मंत्री अनूप धानक
यूनिक हरियाना हिसार, 7 जुलाई।

उकलाना की नई अनाज मंडी में सभी मेन रोड व सर्विस रोड का जल्द नवीनीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 2.29 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे किसानों व व्यापारियों को काफी फायदा होगा।

यह बात प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज जारी एक बयान में कही। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके के किसानों व व्यापारियों ने उनसे मांग की थी कि उकलाना की नई अनाज मंडी के अंदर जो मेन रोड व सर्विस रोड बने हुए हैं, उनकी हालत जर्जर बनी हुई है। इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने बताया कि अनाज मंडी के मेन रोड व सर्विस रोड सन् 2002-03 में बनाए गए थे। समय के साथ इनकी हालत जर्जर हो गई थी। किसानों व व्यापारियों की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि उकलाना की नई अनाज मंडी के अंदर के सभी मेन रोड व सर्विस रोड का नवीनीकरण करने के लिए इसका एस्टीमेट तैयार किया जाए। इसके बाद सरकार द्वारा अब नई अनाज मंडी के अंदर मेन रोड व सर्विस रोड का नवीनीकरण करने के लिए 2.29 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। 2.29 करोड़ रुपए की लागत से नई अनाज मंडी के सभी मेन रोड व सर्विस रोड का नवीनीकरण होगा। जिससे यहां पर अनाज लेकर पहुंचने वाले लगभग 25 गांवों के हजारों किसानों व व्यापारियों को फायदा होगा।  उन्होंने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से किसानों को यहां पर अपनी फसल लाने में अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आमजन को खराब सड़कों की समस्या से निजात मिलेगी। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा दिलवाई जा सके और किसान अच्छी खेती के साथ ही अपने अनाज को अनाज मंडी तक ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा महसूस ना करे। इसके लिए सरकार द्वारा एक तरफ जहां मंडियों में किसानों व व्यापारियों के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं वही किसानों के हितों में अन्य योजनाएं बनाकर भी लागू की जा रही हैं ताकि किसानों का विकास हो और किसानों की आमदनी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके।