मदर मेडिसन स्टोर पर लगाया ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त सेनेटाइजर गेट
हिसार, 22 जुलाई: शहर में दो मेडिकल स्टोर के स्वामियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हिसार के नागोरी गेट स्थित मदर मेडिसन स्टोर के स्वामी ने दवा लेने के लिए आने वालों को सेनेटाइज करने के लिए ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त सेनेटाइजर गेट लगाया है। इस गेट की खास बात यह है कि इसमें ना तो सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव होगा और ना ही सेनेटाइजर का छिड़काव होगा, बस सेनेटाइजर को धुएं में तब्दील करके आने वाले ग्राहकों के पूरे शरीर को सेनेटाइज किया जाएगा। मदर मेडिसन स्टोर के स्वामी अमित जैन ने बताया कि उन्होंने अपने मेडिसन स्टोर की शुरुआत ही बिजनेस की बजाय प्रोफेसर के तौर पर की थी। वे मेडिसन स्टोर की शुरुआत से अब तक जेनरिक दवाइयों पर सबसे ज्यादा छूट दे रहे हैं ताकि जरूरतमंद की जेब ज्यादा ढीली ना हो। इसके लिए शुरुआत में कुछ दवा विक्रेताओं ने उनका बहिष्कार भी किया लेकिन लोगों के प्यार के बाद उनका बहिष्कार ज्यादा नहीं चल पाया।
फोटो -मदर मेडिसन स्टोर पर लगे ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त सेनेटाइजर गेट पर सेनेटाइज होते ग्राहक।
उन्होंने बताया कि अब कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेडिसन स्टोर को सबसे जरूरी प्रतिष्ठानों में माना गया है और लॉकडाउन के दौरान भी इनको बंद नहीं किया गया। शहर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों व दो मेडिकल स्टोर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने लीक से हटकर कुछ करने की ठानी ताकि अन्य लोग भी ऐसा करे। लॉकडाउन के दौरान सेनेटाइजिंग टनल बनी थी लेकिन उसमें प्रयोग होने वाले सोडियम हाइपोक्लोराइड को चिकित्सकों ने हानिकारक बताया। अब मार्केट में ऐसी सेनेटाइजर मशीनें आ गई है जिससे लोगों को कम से कम हानि पहुंचाए सेनेटाइज किया जा सकता है। इन्हीं मशीनों व सेंसर का प्रयोग करके उन्होंने यह ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त सेनेटाइजर गेट बनाया है जिस पर करीब दस हजार रुपये का खर्चा आया है।
ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त सेनेटाइजर गेट ऐसे काम करता है
अमित जैन ने बताया कि ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त सेनेटाइजर गेट के पास जैसे ही कोई व्यक्ति खड़ा होता है तो इसका सेंसर सक्रिय हो जाता है और फिर गेट के चारों तरफ लगी मशीनों से सेनेटाइजर का धुआं निकलता है और वहां खड़े व्यक्ति को पूरी तरह से सेनेटाजर कर देता है। इस प्रक्रिया में करीब एक मिनिट का समय लगता है।