भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रवि सैनी के आवास पर पहुंचे
हिसार, 30 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिसार पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार सायं भाजपा नेता रवि सैनी व निगम पार्षद अनिल सैनी मानी के आवास पर पहुंचे। रवि सैनी व अनिल सैनी ने श्री धनखड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर लड्डïू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत व मान-सम्मान किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे समाज के सभी वर्गों के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विशेष स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति भी यही है कि यहां मेहनत व धैर्य से पार्टी व देश की सेवा करने वाले व्यक्ति ऊंचे से ऊंचे पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रवि सैनी से उनका संबंध दशकों से छोटे व बड़े भाई जैसा है और उन्हे पता है कि रवि सैनी मेहनती व जुझारू नेता हैं जो पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात काम करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान सुरेंद्र पूनिया, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, महामंत्री आशा रानी, पूर्व पार्षद मोहन लाल सैनी, सुरेश जुनेजा, भाजपा उपप्रधान चंद्र राम गुरी, मंडल अध्यक्ष अलोक असीजा, डॉ. राज कुमार आहुजा, महामंत्री रतन सैनी, ईश्वर सैनी, नीतिन शर्मा, राधे श्याम जालंधरा, सतू जांगड़ा, भाजपा नेता कृष्ण खटाणा व भगत सिंह राजोरिया, नरेश नैन, हेमंत शर्मा, सरोज सिहाग, नरेश गांधी, सुशील सैनी, पियूष पाहवा, विजय ठाकुर, गौरव शर्मा, शंकर लाल, एडवोकेट एसएस पान्नू, प्रीतम सैनी, जिला सचिव कृष्ण बिश्रोई, बाबू लाल अग्रवाल, महावीर खंडेरवाल व मुंशाराम सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।