हिसार, 27 जुलाई।
हिसार संसदीय क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने स्वयं विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी आमजन व समर्थकों के साथ सांझा करते हुए लोगों द्वारा उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए की गई दुआओं और सहयोग के लिए उनका आभार जताया है।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने आज जारी अपने संदेश में कहा कि वह आमजन के साथ एक सुखद पल सांझा करना चाहते हैं। कल हुए कोरोना वायरस टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में आमजन व समर्थकों की दुआओं व शुभकामनाओं के लिए मैं उनका आभारी हूं।
सांसद ने सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ व कोरोना से लड़ाई में डट कर खड़े कोरोना यौद्धाओं को भी नमन किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आप सभी की सुरक्षा हेतु उन्हें अभी कुछ दिन और सार्वजनिक रूप से मिलने-जुलने से परहेज करना होगा। उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच आने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे भी अपने आप को व परिवार को कोरोना से बचाकर रखें। इससे बचकर रहना ही इसका सर्वोत्तम उपचार है। कोरोना से बचने के लिए यथासंभव घर पर ही रहें और यदि बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर जाना भी पड़े तो मुंह पर मास्क लगाकर निकलें। बाहर दूसरों से कम से कम 6 फुट की दूरी पर रहें और दिन में कई बार साबुन या एल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से अपने हाथ धोएं।