रोटरी सैंट्रल ने चलाया पौधारोपण अभियान, स्कूल परिसर में लगाए 300 पौधे

हिसार 27 जुलाई : रोटरी सैंट्रल हिसार ने प्रधान रो. नवीन साहनी की अध्यक्षता में अपने पौधारोपण अभियान के तहत गांव चौधरीवास स्थित श्री सत्य साईं स्कूल के परिसर में लगभग 300 पौधे लगाए। इस अवसर पर स्कूल की ओर से कुलदीप भार्गव, मुकेश कटारिया व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश जुनेजा व को-प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. विनोद आहुजा थे। रो. नवीन साहनी ने बताया कि यह क्लब का 12वां प्रोजेक्ट है। इससे पूर्व भी गत वर्ष में क्लब द्वारा 1500 पौधे लगाए जा चुके हैं। भविष्य में भी रोटरी सैंट्रल हिसार पर्यावरण को संवारने व बचाने में अपना योगदान देता रहेगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे धरती पर हमारे जीवनदाता हैं यदि पेड़ ना हों तो हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इनका हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर हमारे पर्यावरण को हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बनाना चाहिए। इस पौधारोपण अभियान में रो. विवेक शर्मा सचिव, रो. पी.पी. तनेजा व रो. सुनील कटारिया सहित क्लब के अन्य मैंबर उपस्थित थे।