पटेल नगर में कोरोना को हराकर घर लौटे युवक का फूल बरसाकर किया स्वागत

हिसार 02 जुलाई : स्थानीय पटेल नगर 8 मरला कालोनी निवासी एक युवक कोरोना को हराकर व पॉजिटिव आने के बाद ठीक होकर अपने पटेल नगर स्थित आवास पर पहुंचा। घर पहुंचने पर नगर पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा व मोहल्ला वासियों ने थाली, ताली  बजाकर व फूलों की वर्षा करके उसका जोरदार स्वागत किया व उसके हौसले व हिम्मत की सराहना की।
इस अवसर पर पार्षद महेंद्र जुनेजा कहा कि हमारे बीच में यह युवक मिसाल है कि हमें कोरोना महामारी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी इच्छाशिक्त व स्ट्रॉंग इम्युनिटी से इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है। इसलिए कोरोना से घबराने की बजाय इससे मुकाबला करने के लिए हमें जरूरी एहतियात व उपाय करने चाहिएं जिसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंशिंग, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, बाहर से आते ही हाथ धोना व अन्य उपाय करके हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं। इसलिए कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि इससे बचाव के लिए सावधानी बरतें।
डॉ. जुनेजा ने योग को भी जरूरी बताते हुए कहा कि योग से हम रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ा ही सकते हैं इससे अन्य बीमारियों से भी दूर रहते हैं इसलिए योग को हमें नियमित दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। हमें बहुत भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए तथा जरूरी होने पर सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान जरूर रखना चाहिए। हमें कोरोना को हराना है उससे हारना नहीं है। पार्षद जुनेजा व अन्य मोहल्लावासियों ने युवक की हौसला अफजाही की।
इस मौके पर स. मक्खन सिंह, हरमिंद्र सिंह काका, ओमप्रकाश महता, अनिल सिंधवाना, अमित महता, गौरव बक्शी, मोंटी सिंधवानी, सोमनाथ चौपड़ा सहित अनेक मोहल्लावासी मौजूद थे।