पशुपालन विभाग नंगथला में भैंसों की मौत के कारणों की जांच में जुटा राज्यमंत्री अनूप धानक ने भैंसों की मौत के मामले में उपायुक्त से की बात
हिसार, 21 जुलाई।

गांव नंगथला में पशुपालक रणवीर सिंह की पशु डेयरी में अज्ञात कारणों से कई पशुओं की मौत होने के मामले में प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी से बात की। राज्यमंत्री अनूप धानक ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुपालक की भैंसों की मौत के कारणों की जल्द से जल्द जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालक के अन्य पशुओं का उचित तरीके से उपचार करवाया जाए।

गौरतलब है कि गांव नंगथला के किसान रणवीर सिंह गांव में भैंसों की डेयरी चलाते हैं और अज्ञात कारणों से उनकी कई भैंसों की मौत हो चुकी है। राज्यमंत्री अनूप धानक बताया कि पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेंद्र वत्स के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की पूरी टीम 24 घंटे पशुओं की देखभाल व उपचार करने में लगे हुए हैं और उपचार के लिए दवाई आदि का प्रबंध पशुपालन विभाग की तरफ से किया गया है।  उन्होंने कहा कि पशुपालक रणवीर सिंह की मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पशुपालक रणवीर सिंह को हुए नुकसान के प्रति सहानुभूति जताई और अपने छोटे भाई सतीश कुमार को मौके पर भेजकर मामले की पूरी जानकारी ली।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र वत्स ने बताया कि विभाग ने 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट बनाई है। प्रत्येक टीम में 2 वेटरनरी सर्जन व 3 वीएलडीए शामिल हैं। इसके साथ ही लुवास की विशेषज्ञ टीम ने डेयरी में विभिन्न सैंपल लिए हैं और उनकी सलाह पर ही अन्य पशुओं का इलाज किया जा रहा है। इलाज के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृत पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है जिससे मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।