मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को तेजी से पूरा करवाएं : उपायुक्त
हिसार, 23 जुलाई। 

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्य पूरे करने में जो विलंब हुआ है उसकी भरपाई अधिकारी अब तेज गति से कार्य करवाकर करें। जो विकास कार्य 70 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं उन्हें 31 अगस्त से पहले कंपलीट करें।

फोटो -मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देतीं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी। 

उपायुक्त ने यह बात आज जिला सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा पिछली बैठक के बाद से अब तक मुख्यमंत्री घोषणाओं पर किए गए कार्यों की प्रगति संतोषजनक रही है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिन विकास परियोजनाओं से संबंधित अनुमतियां मुख्यालय स्तर पर अटकी हुई हैं, उन्हें अधिकारी व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर निकलवाएं। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी तत्परता से कार्य करें और मुख्यमंत्री घोषणाओं के सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरे करवाएं। इस कार्य की निगरानी व समीक्षा मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं कर रहे हैं, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें और एक-दूसरे विभाग से संबंधित कार्यों को आपस में बात करके पूरा करें।

उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित प्रत्येक सीएम अनाउंसेमंट की एक-एक कर समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों से इनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यत: पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, शहरी निकाय विभाग, खेल विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी सभी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।