लघु सचिवालय में बनेंगी नई पार्किंग, समस्या का होगा स्थाई समाधान : उपायुक्त
हिसार, 27 जुलाई।

जिला प्रशासन ने लघु सचिवालय परिसर में वाहनों की पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान करने का रास्ता तैयार कर लिया है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय के राजगढ़ रोड पर बने प्रवेश द्वार के दाएं व बाएं पड़ी खाली जगह को पार्किंग के लिए तैयार करने के आदेश पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों को दिए हैं। इनके लिए मुख्य सडक़ पर भी प्रवेश व निकासी द्वार बनाए जाएंगे।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण लघु सचिवालय की वर्तमान पार्किंग का आकार कम हो गया है और आमजन व अधिकारियों को अपने वाहन खड़े करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मुख्य भवन से पहले दाएं व बाएं तरफ की खाली जमीन पर पार्किंग स्थल बनाया जाए। इसलिए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को यह कार्य करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि नए बनने वाले पार्किंग स्थलों को राजगढ़ रोड और साऊथ बाईपास के साथ-साथ अंदर से भी प्रवेश व निकासी के मार्ग उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि वाहनों की पार्किंग व इन्हें निकालने में आमजन को सुविधा रहे। उन्होंने बताया कि नए पार्किंग स्थल बनने के बाद लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।