हिसार 17 जुलाई : कोरोना महामारी के दौरान दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित करने की मुहिम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा द्वारा शहर की अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत गांधीचौक मार्केट एसोसिएशन, वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सांसद रामजीलाल, कन्या पाठशाला हिसार, भगत सिंह मार्किट एसोसिएशन, सिविल हस्पताल के मलेरिया व कोविड19 विभाग के सभी डॉक्टर्स व कर्मचारी, समाजसेवी रामशरण आहुजा, बनभौरी धाम ट्रस्ट, देवीभवन ट्रस्ट, भीख नही किताब दो संस्था, निर्मल समाज सेवा समिति, श्रीबालाजी मित्र मंडल, समाजसेवी हरिकृष्ण प्रभुवाला, हिसार एसोसिएशन ऑफ डिफ, लायन्स क्लब हिसार, हर हर महादेव सेवा समिति, श्री श्याम संग परिवार, प्रयागिरी सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट, समाजसेवी कपिल बजाज, जिंदल हस्पताल, समाजसेवी सन्दीप थरेजा, समाजसेवी गौरव भुटानी, समाजसेवी कृष्ण मदान सहित अनेक संस्थाओं व समाजसेवियों को लोक डाउन के दौरान उनकी अमूल्य सेवाएं देने पर कांग्रेस नेता ने सम्मान पत्र व फूल-मालाओं से सम्मानित किया। इसके अलावा नर सेवा नारायण सेवा, पूर्वांचल कल्याण समिति, स्माइल क्लब हिसार, परशुराम जन सेवा समिति, समाजसेवी प्रभु यादव, दुर्गा शक्ति पुलिस, सिविल हस्पताल सेक्टर 1-4 ,नई सब्जी मंडी एसोसिएशन, सैनी सभा ट्रस्ट हिसार को भी रामनिवास राड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।
रामनिवास राड़ा ने कहा कोरोना काल में जिन लोगों ने मानवता का धर्म निभाया है और जरूरतमंदों की मदद की है वहएक मिसाल है कि समाज में सकंट की घड़ी में सभी एक साथ हैं। संकट की इस घड़ी में किसी भी प्रकार से अपना योगदान देने वाला हर व्यक्ति प्रशंसा का पात्र है। ऐसे लोगों को सम्मानित करके न केवल हमें गर्व महसूस होता है बल्कि उन लोगों का भी उत्साहवद्र्धन होता है जो ऐसे दौर में अपने जीवन की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
राड़ा ने बताया कि अब तक इस मुहिम के तहत हिसार शहर के लगभग 4000 से ज्यादा समाजसेवियों को व समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित कर चुके है और यह लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा व सावित्री जिंदल सहित पूरी कांग्रेस पार्टी भी लोक डाउन के दौरान निरन्तर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्हीं के निर्देशानुसार यह मुहिम चलाई जा रही है।
कोरोना महामारी के दौरान समाजसेवियों, डॉक्टर्स व पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई सेवाएं अतुलनीय : रामनिवास राड़ा