किसान की पाइप लाइन को तोडने व जान से मारने की धमकी के मामले में तीन नामजद करके 7-8 अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिसार 7 जुलाई-


हिसार मंगाली चौकी पुलिस ने तलवंडी रुक्का निवासी किसान सुरेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। किसान अंंगूरी देवी के पुत्र किसान सुरेश की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा उसकी पाइप लाइन को जल्दी से जल्दी जुडवाया जाए। उसकी पाइप लाइन को जोडा जाए तथा उसका बाग का 60 लाख रुपयों का नुक्सान हुआ है उसके नुक्सान की भरपाई करवाई जाए। सुरेश कुमार कहा कि बाग में 32 महिलाओं का जो रोजगार छिना जा रहा है उसको बचाया जाए और टयूबैल की पाइप लाइन को जल्दी से जल्दी जुडवाया।  सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्याहडवा पंप हाऊस में मेरे हाऊस तक पाइप लाइन आ रही है उसके श्रवण ने नवंबर 2019 में कई जगह पाइप लाइन काट दिया था। इनकी शिकायत फरवरी 2020 को जिला उपायुक्त को देकर कारवाई की मांग की थी। 23 जून 2020 को शिकायत पर सुनवाई करते हुए डयूटी मजिस्टेट नियुक्त करके पुलिस बल की मौजूदगी में भूमिगत पाइप लाइन को जोडा था। जब मैने टयूबल चलवा कर देखा तो पाइप लाइन रिस रही थी। 24 जून 2020 को मैने पाइप लाइन को ठीक करने के लिए मेरे लोगों को भेजा था। आरोप है कि जब वे लाइन ठीक कर रहे थे तब श्रवण, सुरेश, रवि व 7-8 अन्य छह सात बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने धमकी दी कि अगर दोबारा लाइन जुडवाने का प्रयास किया तो जान से मार देगे औग टांगे तोड देंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 341, 427, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। ।  सुरेश गोयल का बनाया हुआ मॉडल भारत के कोने कोने से देखने को  किसान आने लगे इसके अलावा जापान वह साउथ कोरिया जर्मनी से भी आने लगे डेली इनकम मॉडल को देखकर किसान धीरे धीरे प्रगति करने लगे थे।सुरेश कुमार बागवानी के क्षेत्र में कई सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं से सम्मानित हो चुके है।