कैमरी रोड़ फाटक पुल को सीधा बनाने की मांग को लेकर विधायक जोगीराम सिहाग को सौंपा ज्ञापन

हिसार 24 जुलाई : सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला व कैमरी रोड क्षेत्र के निवासियों ने आज बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग को ज्ञापन सौंपकर कैमरी रोड पुल को सीधा करवाने की मांग उठाई। नंद किशोर चावला ने बताया कि कैमरी रोड फाटक पर लोक निर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार पुल का निर्माण करवा रही है लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार की सडक़ भूमि 82 फुट से 140 फुट चौड़ी है जबकि विभाग की पूर्व की तरफ भूमि पर लोक निर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार पर लोगों ने कब्जा कर रखा है जिस कारण लोक निर्माण भवन एवं सडक़ शाखा हिसार कब्जे वाली भूमि खाली करने की बजाय पश्चिम दिशा में पुल को टेढ़ा कर रहा है और पश्चिम दिशा में 10 फुट चौड़ा रास्ता छोड़ा जा रहा है व पूर्व दिशा में 90 फुट चौड़ा रास्ता छोड़ा जा रहा है पश्चिम दिशा में 2 लाख आबादी रहती है जबकि नहर पर यह सडक़ 140 फुट से भी अधिक हो जाती है। लोगों की मांग है कि इस पुल को नहर तक सीधा किया जाए ताकि भविष्य में लोगों को परेशानी ना हो यहां दुर्घटनाएं ना हों। विधायक जोगीराम सिहाग ने ज्ञापन पर गौर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।
चावला ने बताया कि उन्होंने लोकनिर्माण भवन एवं सडक़ शाखा के उपमंडल अभियंता मेवा सिंह को भी कैमरी रोड़ फाटक पुल व सडक़ को टेढ़ा-मेढ़ा बनाए जाने की खामियों को मौके पर दिखाया था। विभाग द्वारा तहसीलदार से निशानादेही भी करवाही गई है फिर भी विभाग ने जो ड्राईंग बनाई है उसके अनुसार सारा पुल केवल पश्चिम की तरफ बनाया जा रहा है जबकि पश्चिम की तरह लगभग दो लाख अबादी है और पुल पर जो सडक़ बनेगी वह भी टेढ़ी-मेढ़ी बनेगी जिसके चलते आए दिन वहां पर दुर्घटनाएं होंगी। मौका देखकर उपमंडल अभियंता मेवा सिंह ने भी माना था कि गलती हो रही है इसका वे सुधार करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। नंद किशोर चावला ने मांग उठाई कि कैमरी रोड़ फाटक का पुल सीधा बनाया जाए और राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर तथा लोगों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार पुल का निर्माण करे।
इस मौके पर नंद किशोर चावला के अलावा, सुरेश राणा, मानसिंह बलोदा, सुरजीत सिंह महरिया, संजय यादव, मीनू यादव, किशोरी लाल, कुलदीप यादव, महावीर सिंह, नरेश कुमार, सपना मेहता, सुधीर दहिया, सुरजीत सिंह, राजेश महता, राजेश ढाण्डा, हरेंद्र सिंह  व नफे सिंह जांगड़ा सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे।