जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित
हिसार, 30 जुलाई। 

जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की मिटिंग लघु सचिवालय स्थित जिला सभागाार में अतिरिक्त उपायुक्त  अनीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मिटिंग में सिविल सर्जन ने सभी उप-सिविल सर्जन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से आए हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व नोन हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अंर्तगत मच्छर जनित बिमारियों जैसे मलेरिया, डेन्गू व चिकनगुनिया के जिले में प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम व बचाव के उपायों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त जिले में हो रहे मलेरिया, डेंगू रोधी गतिविधियों बारे चर्चा की गई। इसमें नोन हेल्थ विभागों के प्रमुख अधिकारियों जैसे जनस्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, शिक्षा विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज, मच्छली पालन, परिवहन, रेलवे, भवन व निर्माण, श्र्रम विभाग सहित इंडीयन मैडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष आदि ने भी मिटिंग में भाग लिया। मच्छर जनित बिमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए समन्वय बनाने का ठोस आश्वासन दिलवाया।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल ने बताया की जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के तौर पर मनाया जा रहा है तथा जिले में मलेरिया व डेंगू रोधी गतिविधियां कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में डेंगू व मलेरिया का कोई भी केस नहीं है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोविड-19 की गतिविधियों के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया रोधी गतिविधियां पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही हैं।