यूनिक हरियाणा हिसार -हिसार में कोरोना विस्फोट हुआ। हिसार में पहली बार एक साथ कोरोना के 58 केस आए। इन केसों में 14 केस सच ज्वलेर्स के संपर्क के हैं। इस मामले में एफआइआर के आदेश हो चुके हैं। सच ज्वेलर्स के यहां हुए विवाह समारोह में शामिल व संपर्क में आए 130 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को 20 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में शुक्रवार को कुल मामले 597 हो गए है। वहीं 307 मरीज स्वस्थ हुए और 282 एक्टिव केस रहे। जिला प्रशासन ने भी बढ़ते हुए आंकड़ों के बाद गंभीरता दिखाते हुए जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहां कंटेनमेंट जोन का एरिया बढ़ा दिया है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। शुक्रवार को बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए आज जिला प्रशासन द्वारा तलाकी गेट से गुलाब सिंह चौक पर लकड़ी के बांस लगाकर सड़क को रोक दिया गया। इस कारण तलाकी गेट की सभी दुकानें आज पूर्ण रूप से बंद रही।
हिसार में कोरोना विस्फोट-एक साथ कोरोना के 58 केस आए तलाकी गेट मार्किट बंद