H.A.U में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

हिसार : 13 जुलाई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें से कुछ प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, हिसार के सचिन गर्ग ने प्रथम स्थान, प्रियंका गुप्ता ने दूसरा स्थान व प्रांची बंसल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘कोविड -19 महामारी से भारतीय आबादी को खतरा’ था। इसी प्रकार हिन्दी कविता लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय ‘जनसंख्या व वातावरण’ था, में प्रथम स्थान कृषि महाविद्यालय, हिसार के छात्र अलकेश यादव ने, दूसरा स्थान कृषि महाविद्यालय, कौल(कैथल) की छात्रा कुमारी प्रमोद ने व तृतीय स्थान कृषि महाविद्यालय, हिसार के राहुल शर्मा ने प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता लेखन में रूपित गोयल ने प्रथम स्थान, शुभम सचदेवा ने दूसरा स्थान व दिनेश कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र कल्याण निदेशक ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को बढ़-चढक़र प्रतियोगिता मेें भाग लेने के लिए बधाई दी है।
ये थे निर्णायक मंडल में शामिल
छात्र कल्याण निदेशक ने बताया कि हिन्दी कविता लेखन में आठ व अंग्रेजी लेखन कविता में 4 विद्यार्थियों ने अपनी कृतियां भेजी। इसी प्रकार निबन्ध लेखन में 21 प्रतिभागियों ने अपने निबंध भेजे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें इन्टरनेट से कॉपी-पेस्ट की आदत को छोडऩे के लिए छात्रों ने काफी मेहनत की। मूल्यांकन करने का कार्य लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा व सचिव डॉ. राजेश कथवाल ने किया। निबन्ध लेखन में 37, कविता लेखन में 18, पोस्टर मेकिंग में 24 व स्लोगन लेखन में 35 छात्रों ने पंजीकरण किया। एक छात्र ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में एक से ज्यादा में भाग लिया और इस प्रकार हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चण्डीगढ़ और दिल्ली से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् 68 छात्रों ने भाग लिया। सोसायटी के सचिव डॉ. राजेश कथवाल ने ई-मेल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को आई.डी व पंजीकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे व बाकी बची प्रतियोगिताओं के परिणाम अगले दिन निकाले जाएंगे।